Home
About Us
History
Our Ideal
College Founder
Management
Courses
Admission
Library
Sports
Attendance
Picture Gallery
Baptism
Contact Us
प्रवेश
 
प्रवेश (कानपुर विश्वविद्यालय के अन्तर्गत)
1. यह महाविद्यालय कला एवं वाणिज्य में स्नातकीय स्तर पर उन सभी छात्र - छात्राओं के प्रवेश के लिए उपलब्ध है जिन्होंने उत्तर प्रदेश या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो |
2. वर्ष 1992-93 में बी० ए० प्रथम वर्ष एवं बी० काम० प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश दिया जायेगा |
3. सभी इच्छुक अभ्यथियों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना होगा | यह परीक्षा 1 अगस्त 1992 को पूर्वाह्न 10 बजे विकास समिति नरवल कार्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी | इस परीक्षा की मेरिट के अनुसार ही छात्र - छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे |
4. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची सूचना पट पर 7 अगस्त को लगा दी जावेगी |
5. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश समिति के समक्ष पूर्व घोषित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना पड़ेगा |
6- साक्षात्कार के समय निम्नलिखित प्रपत्र लाने होगें -
अ- आवेदन पत्र पूर्णरूप से अभ्यर्थियों द्वारा भरा हुआ |
ब- हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा की मूल अंकतालिका |
स- हाईस्कूल परीक्षा का प्रमाण - पत्र (मूलप्रति)
द- स्थानान्तरण प्रमाण - पत्र की मूलप्रति |
य- अभ्यर्थी को अपनी पूर्ण संस्था के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित विगत वर्षों के आचरण के सम्बन्ध में एक चरित्र प्रमाण - पत्र |
र- व्यक्तिगत अभ्यर्थियों को पूर्व संस्था के आचार्य अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
7- कोई अभ्यर्थी उसी स्थिति में महाविद्यालय का सदस्य माना जायेगा जब प्रवेश समिति द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र को प्राचार्य अपनी स्वीकृति दे देगें |
8- प्रवेश परीक्षा में सफल तथा प्रवेश समिति द्वारा अनुमोदित अभ्यर्थी को तीन दिन के अन्दर देय शुल्क महाविद्यालय के कैश काउन्टर पर जमकर रसीद प्राप्त करनी होगी अन्यथा प्रवेश निरस्त कर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को प्रवेश दे दिया जावेगा |
9- प्राचार्य द्वारा प्रवेश घोषित होने के पश्चात् प्रवेश रसीद दिखाने पर परिचय पत्र प्राप्त किया जा सकेगा |
10- प्रत्येक छात्र को पासपोर्ट आकर के दो चित्र एक आवेदन पत्र पर लगाकर और दूसरा परिचय पत्र पर लगाने हेतु संलग्र करना होगा | यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश के समय आवश्यक प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो प्राचार्य उसे स्वेच्छा से इस शर्त पर प्रवेश देंगे कि वह 15 की अवधि में अपने प्रमाण - पत्र तथा अन्य अभिलेख प्रस्तुत कर देगा |
11- प्राचार्य किसी भी अभ्यर्थी के प्रवेश तथा पुन: प्रवेश को निरस्त कर सकते हैं |
Read More