गणेश शंकर महाविद्यालय की स्थापना वर्ष में की गई है| कानपुर नगर, नरवल तहसील से 3 कि.मी. पहले ग्राम सेमरझाल में स्थित है|
महाविद्यालय में कला संकाय में स्नातक स्तर पर अध्यन की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत आठ विषय उपलब्ध हैं|
1- हिन्दी साहित्य 2- हिन्दी भाषा
3- अंग्रेजी साहित्य 4- संस्कृत
5- समाज शास्त्र 6- अर्थ शास्त्र
7- राजनिति शास्त्र 8- इतिहास
हमारे महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय समय पर कराया जाता है उसके साथ ही खेलकूद की समुचित व्यवस्था है| जिससे छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ अपनी प्रतिभा और कौशल दिखने का अवसर मिले|
हमारा लक्ष्य
1- उच्च शिक्षा को अधिकाधिक छात्र-छात्राओं तक पहुँचाना |
2- छात्र-छात्राओं को कम खर्चे में बेहतर शिक्षा प्रदान करना |
3- ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाना |
4- छात्र-छात्राओं में नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास करना |
5- विभिन्न वर्ग, धर्म, भाषा, क्षेत्रीयता सबको सामान अवसर प्रदान करना |
कोई भी महाविद्यालय सफलता की ऊँचाइयों पर तभी पहुँच सकता है जब उस महाविद्यालय का विद्यार्थी उत्साही हो, और वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्वों का निर्वहन करे | अभिवावक का सहयोग भी महाविद्यालय को अपेक्षित है इन सबके साथ-साथ शिक्षकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होती है | हमारे महाविद्यालय के मेहनती और योग्य शिक्षक,विद्यार्थी और अभिवावक का सहयोग पाकर निश्चित रूप से विद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए दृण संकल्पित है |
प्रचार्या
डॉ. कान्ता गुप्ता
श्री गणेश शंकर विद्यार्थी महाविद्यालय
सेमरझाल, नरवल कानपुर नगर
|