|
|
प्रवेश (इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्ति विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अन्तर्गत) विकास समिति नरवल इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्ति विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त सब - सेंटर है | वर्ष 1991 से इस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बी० ए० प्रथम एवं बी० काम० प्रथम परीक्षाओं की कक्षाएं चल रही हैं | वे सभी अभ्यर्थी जो किसी भी कारणवश महाविद्यालय में संस्थागत विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेने में असमर्थ हैं वे बी० ए० प्रथम वर्ष तथा बी० काम० प्रथम वर्ष की परीक्षा में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्ति विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अन्तर्गत प्रवेश आवेदन पत्र विकास समिति कार्यालय नरवल से 1 अगस्त 92 तक प्राप्त कर लें | विश्वविद्यालय की और से आवेदन - पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 1992 हैं |
विकास मंच:
आपका यह महाविद्यालय मुख्यत: आपके ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को उच्च को शिक्षा से जोड़ने का प्रथम प्रयास है | इस महाविद्यालय का प्रयास रहेगा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में उसके गाँव के विकास के प्रति एक भावनात्मक रिश्ता शाश्वत रूप ले सके | "मेरा गाँव ही मेरा देश है " इस भावना को मूर्त रूप देने के निमित्त एवं विद्यार्थियों में सामूहिक रूप से क्षेत्र के विकास में अभिरुचि पैदा करने के लिए विकास मंच की स्थापना की जावेगी | इस उद्देश्य हेतु प्रत्येक विषय के 25 विद्यार्थियों में से एक प्रतिनिधि का चयन किया जायेगा | ऐसे सभी चयन द्वारा आए प्रतिनिधियों में से एक समिति का गठन होगा | इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा | यह विकास मंच, विकास समिति नरवल के सहयोग से क्षेत्र में विकास - कार्यों का संचालन करेगा |
" हम गर्व से कह सकें कि हम भारतीय हैं | "
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस धरती के महान सपूत व स्वदेशी के प्रबल पक्षधर श्री गणेश शंकर विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य को अनिवार्य होगा कि वह कालेज प्रांगण में केवल खादी वस्त्रों में ही प्रवेश करे | विकास समिति के सदस्यों, प्राचार्य, आचार्यों तथा समस्त विद्यार्थियों को खादी (सफेद) अनिवार्य रूप से अपनानी होगी | जो अभ्यर्थी खादी पहनने में रूचि न रखते हों उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा | पुरुषों के लिए खादी का कुर्ता एवं पैजामा या धोती व स्त्रियों के लिए खादी का सलवार - कुर्ता या धोती ही मान्य हैं |
|
Go Back |
 |
|
|