|
|
विशेष सूचना
1. किसी भी शुल्क के सम्बन्ध में महाविद्यालय / विश्वविद्यालय द्वारा किये गये परिवर्तन मान्य होंगे |
2. यदि महाविद्यालय शुल्क किसी मास की अन्तिम तिथि तक नहीं जमा होता है तो छात्र को रु० 5/- प्रतिमाह की दर से अर्थ दण्ड देना होगा और छात्र को महाविद्यालय से कोई प्रमाण - पत्र आदि बिना फ़ीस जमा किये नहीं दिया जायेगा |
3. सुरशित धनराशि के अतिरिक्त एक बार जमा किया गया कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जायेगा |
4. यदि कोई छात्र सत्र के मध्य में महाविद्यालय छोड़ना चगता है तो छात्र को दिसम्बर / जून तक की फ़ीस तथा 10/- जमा करने होंगे | ऐसा न करने की स्थिति में उसे माह जून तक का शुल्क जमा करना होगा |
शुल्क मुक्ति
विकास समिति नरवल के सदस्य को यह अधिकार दिया गया है कि वो निर्धन एवं मेधावी छात्रों को मुक्ति कि संस्तुति कर सकता है | एक सत्र में एक सदस्य एक ही छात्र कि शुल्क मुक्ति आवेदन पत्र की संस्तुति कर सकेगा | शुल्क मुक्ति महाविद्यालय में प्रविष्ट विद्यार्थियों को निर्धारित सीमा में प्रदान की जावेगी | जिन छात्रों को शुल्क मुक्ति दी जायेगी उन्हे यह सुविधा पूर्व परीक्षा में प्राप्त स्धिकतम अंक तथा अभिभावक को वार्षिक आय के आधार पर प्रदान की जावेगी |
महाविद्यालय पत्रिका
वर्ष में एक बार हिन्दी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा में महाविद्यालय "पत्रिका" भी प्रकाशित करने की योजना हैं ताकि छात्र अपनी रचनात्मक प्रवृत्तियों को उजागर कर सकें |
|
|
 |
|
|