Home
About Us
History
Our Ideal
College Founder
Management
Courses
Admission
Library
Sports
Attendance
Picture Gallery
Baptism
Contact Us
Important News
 
विशेष सूचना
1. किसी भी शुल्क के सम्बन्ध में महाविद्यालय / विश्वविद्यालय द्वारा किये गये परिवर्तन मान्य होंगे |
2. यदि महाविद्यालय शुल्क किसी मास की अन्तिम तिथि तक नहीं जमा होता है तो छात्र को रु० 5/- प्रतिमाह की दर से अर्थ दण्ड देना होगा और छात्र को महाविद्यालय से कोई प्रमाण - पत्र आदि बिना फ़ीस जमा किये नहीं दिया जायेगा |
3. सुरशित धनराशि के अतिरिक्त एक बार जमा किया गया कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जायेगा |
4. यदि कोई छात्र सत्र के मध्य में महाविद्यालय छोड़ना चगता है तो छात्र को दिसम्बर / जून तक की फ़ीस तथा 10/- जमा करने होंगे | ऐसा न करने की स्थिति में उसे माह जून तक का शुल्क जमा करना होगा |

शुल्क मुक्ति
विकास समिति नरवल के सदस्य को यह अधिकार दिया गया है कि वो निर्धन एवं मेधावी छात्रों को मुक्ति कि संस्तुति कर सकता है | एक सत्र में एक सदस्य एक ही छात्र कि शुल्क मुक्ति आवेदन पत्र की संस्तुति कर सकेगा | शुल्क मुक्ति महाविद्यालय में प्रविष्ट विद्यार्थियों को निर्धारित सीमा में प्रदान की जावेगी | जिन छात्रों को शुल्क मुक्ति दी जायेगी उन्हे यह सुविधा पूर्व परीक्षा में प्राप्त स्धिकतम अंक तथा अभिभावक को वार्षिक आय के आधार पर प्रदान की जावेगी |

महाविद्यालय पत्रिका
वर्ष में एक बार हिन्दी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा में महाविद्यालय "पत्रिका" भी प्रकाशित करने की योजना हैं ताकि छात्र अपनी रचनात्मक प्रवृत्तियों को उजागर कर सकें |